Image

Shri Rajendra Singh Bidhuri is the son of Late Shri Harbans Singh. He was born on May 14, 1961. He is an alumnus of Aurobindo College (University of Delhi), where he pursued a Bachelors degree (Hons) in political science. He was member of Rajasthan Legislative Assembly from 2008 - 2013, and is a member of Indian National Congress.

Our Political History

Member of Indian National Congress.
2008 - 2013 MLA, Begun, Chittorgarh, Rajasthan.
Contested in 2013 but lost to BJP.


बिधुरी जी के कार्यकाल में

*बिधूड़ी* जी ने हमेशा ही चाहे सत्ता में रहे या ना रहे विधायक या एक आम नागरिक या कार्यकर्ता हो हर समय बस मन मे सेवा और सिर्फ सेवा का ही काम किया ।
सफर की शुरुआत तो बहुत छोटी थी लेकिन लोगो की दुवाओ ओर प्रेम से कारवाँ बनता गया आज उनकी लोकप्रियता ओर लोगो मे दीवानगी किसी से नही छुपी , *बिधूड़ी जी* के दरबार मे ना जात का भेद ना किसी व्यक्ति से बेर होता हे जो गया उनके पास खाली नही लौटा ।
कहने को तो राजस्थान के बहुत बड़े नेता हे लेकिन मदद करने में ना पार्टी देखते हे ना धर्म किसी के आंसू पोछने के लिए हमेसा तत्पर रहते हैं ।
कहने को तो राजनीतिक क्षेत्र राजस्थान ही हे लेकिन उनकी दरियादिली ओर निस्वार्थ सेवा करने का जज्बा इतना हे कि लोगों में दीवानगी कम नही है कोई राजनीतिक स्वार्थ ना होने के बाद भी लोगो की मदद ओर सेवा करने में पीछे नही हटते इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता हे कि क्यो आप जनता में इतने लोग प्रिय हे।
आपका लक्ष्य केवल सेवा के लिए राजनीति करना हे ,वरना जमाना जानता हे किसी व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए राजनीति नही की इसलिए लोगो के दिलो में राज करते हे ओर करते रहेंगे।